PM Modi inaugurated World food festival, Khichadi will brand of India | वनइंडिया हिंदी

2017-11-03 4

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the World Food India Festival In the World Food Festival, PM Modi will present Khichadi as the most preferred food in the country. Let us tell you that this is the first time that the Modi government is promoting Indian mines at such a large level. PM Narendra Modi welcomes all the people at the World Food India Fest. PM Narendra Modi said that it will help different stakeholders of the Fest Food Sector come together.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्ट‍िवल का उद्घाटन किया. वर्ल्ड फूड फेस्ट‍िवल में पीएम मोदी खिचड़ी को देश के सबसे पसंदीदा खाने के रूप में पेश करेंगे. आपको बता दें कि यह पहला मौका है कि जब मोदी सरकार इतने बड़े लेवल पर भारतीय खानों को प्रमोट कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी सभी लोगों का वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्ट में स्वागत किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह फेस्ट फूड सेक्टर के विभि‍न्न स्टेकहोल्डर्स को साथ आने में मदद करेगा.